dr driving mod apk

नमस्कार दोस्तों आज की इस  पोस्ट मे आपको dr driving का mod apk को डाउनलोड करने का लिंक दूंगा 

इस mod apk मे dr driving गेम की सारी कार unlock ह ओर इसमें unlimitied गोल्ड एण्ड unlimitied coin ह 

dr driving गेम डाउनलोड करना ह तो एस लिंक पर क्लिक करे 

flipkart par order cancel kaise kare

 नमस्कार दोस्तों , आज की एस पोस्ट मे हम जानेगे की आपने FLIPKART से कोई आइटम ऑर्डर कर दिया अब आप ऑर्डर को केंसील करना चाहते हो तो एस पोस्ट को अंत तक पढे|

1. flipkart से ऑर्डर केंसील करने के लिए आप flipkart app मे थ्री डॉट पर क्लिक करे :

 

2. अब my orders पर क्लिक करे:

 

3. अब cancel बटन पर क्लिक करे:

 

4. canform cancellation पर क्लिक करे |

आपका ऑर्डर cancel हो जाएगा |

अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया तो हमारे ब्लॉग को suscribe कर लीजिए |

mp3 song kasie download kare

mp3 song kasie download kare

 नमस्कार दोस्तों , आज में आपको बताने वाला हो की आप mp3 सांग कैसे डाउनलोड कर सकते है |

अगर पोस्ट  अच्छी लगे तो हमारे ब्लॉग को suscribe कर लेना ताकि हमरी पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुंचे |  
mp3 सांग डाउनलोड करने के लिए आपको एक एप्प की आवश्य्कता होगी जिसका नाम vid mate है | 
mp3 song kasie download kare
mp3 song kasie download kare
इसे डाउनलोड करने की लिए इस लिंक पर क्लिक करे :https://apkpure.com/vidmate-downloader-hd-live-tv/com.nemo.vidmate
इस एप्प  से आप वीडियो भी डाउनलोड कर सकते है और वीडियो को mp3 में डाउनलोड कर सकते है |

song kaise download kare
इस एप्प की खाशियत यह है की इससे डाउनलोड होने वाला सांग आपके मेमोरी कार्ड और मोबाइल स्टोरेज में सेव हो जाता है | 
इस पोस्ट में हमने बताया की आप वीडियो को mp3 में कैसे डाउनलोड कर सकते है | 

mobile ko fast charge kaise kare

mobile  fast charging tips :नस्कार दोस्तों ,  आज हम आपको बताने वाला  हु की आप अपने मोबाइल की बेटरी को फ़ास्ट चार्ज कैसे कर सकते है |

    अगर पोस्ट  अच्छी लगे तो हमारे ब्लॉग को suscribe कर लेना ताकि हमरी पोस्ट सबसे पहले आप तक पहुंचे | 

    मोबाइल को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए आपको इन बातो का ध्यान रखना आवश्यक है –

    1. मोबाइल को चार्ज लगाते समय आप अपने मोबाइल डाटा को बंद कर  दे | 
    2. मोबाइल को चार्ज लगते समय अपने एप्प को सही तरीके से बंद कर दे | 
    3. मोबाइल की लोकेशन को ऑफ कर दे | 
    4.  मोबाइल की ब्राइटनेस को कम कर दे | 
    5. मोबाइल के ब्लूएथूत को बंद कर दे | 

    mobile ki battery jaldi khatam ho jati hai

    नमस्कार दोस्तों अगर आपके मोबाइल के बैटरी जल्दी ख़तम हो जाती है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ना |

    अगर आप अपने मोबाइल की बैटरी की उम्र को बढ़ाना चाते हो तो इन बातो को अवस्य ध्यान में रखे –

    • आपके मोबाइल की brightness को मीडिअम कर दे | 
    • आपके मोबाइल का नेट काम नहीं आने पर आपके नेट को बंद कर दे | 
    • अपने मोबाइल  के बैकग्राउंड डाटा को restricted कर दे | 
    • आपके मोबाइल के ऑटो अपडेट एप्प को बंद कर दे | 
    • आपके मोबाइल की लोकेशन काम में नहीं आने पर लोकेशन को बंद कर दे | 

    New film kaise download karen

      New film kaise download karen

      अगर आप भी फिल्म के शौकीन है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना |

      आप भी नई फिल्म डाउनलोड करना चाहते हो तो इसके लिए एक एप्प की आवस्यकता होगी जिसका नाम

      Vedio buddy है  यह एप्प प्ले स्टोर में नहीं मिलेगा इस एप्प को गूगल से डाउनलोड करना पड़ेगा | 
      इस एप्प  डाउनलोड करने के लिए  इस लिंक पर क्लिक करे :http://m.videobuddy.com/
      डाउनलोड करने के बाद आप इसमें मूवी फ्री में डाउनलोड कर सकते हो |

      Facebook par live streaming kaise kare 

      Facebook par live streaming kaise kare

      फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आपको एक एप्प की आवस्यकता होगी

        जिसका नाम  A to Z स्क्रीनरिकॉर्डर है यह  एप्प बिल्कुल फ्री है इसे यूज़ करने के लिए कोई राशि नहीं देनी होगी |

      इस एप्प  को यूज़ करना   बहुत   सरल  है  इस  एप्प को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

      https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hecorat.screenrecorder.free

      इस एप्प  से आप कोई भी गेम की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है |

      whatsapp Tricks

       1. वॉट्सएप मैसेज को लॉक कैसे करे 
      आप वॉट्सएप मैसेज को लॉक भी कर सकते है। जी हां आपने सही सुना वॉट्सएप के मैसेज को लॉक करने के लिए एक थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा। ‘वॉट्सएप लॉक’ नाम के इस ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है।
      इसके बाद इन्हें खोलने के लिए यूजर को पासवर्ड डालना होगा। ये ऐप्स गूगल प्ले पर फ्री में उपलब्ध हैं। इस ऐप का एक वर्जन ब्लैकबेरी यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। लॉक फॉर वॉट्सएप ऐप को ब्लैकबेरी स्टोर पर सर्च करें।

      2.  वॉट्सएप में पुराने मैसेज का बैकअप बनाने के लिए:

      अगर आप को अपने मैसेज डिलीट हो जाने का डर है तो अब डरने की जरूरत नहीं है जी हां अगर फोन बदलना चाहते हैं या फिर उसे फॉर्मेट करवाना चाहते हैं तो उसके लिए वॉट्सएप का बैकअप बना कर रख सकते है । मैसेज बैकअप करने के लिए आपको करना होगा ये काम
      Settings > Chat Settings > Chat Backup> Back Up Now
      पर क्लिक करना होगा। ये शॉर्टकट ios यूजर्स के लिए है।

       एंड्रॉइड यूजर्स के लिए :

      Settings > Chat settings >Backup conversations
      इस शॉर्टकट से वॉट्सएप की मीडिया फाइल्स कॉपी नहीं होंगी। उसके लिए फाइल मैनेजर में जाके /sdcard/WhatsApp/Media पर जाकर मीडिया फाइल्स को अलग से कॉपी करना होगा।

      3.  लास्ट सीन हाइड करना:

      वॉट्सएप में लास्ट सीन (आखिरी बार कम वॉट्सएप देखा गया उसका समय) हाइड किया जा सकता है। इसके बाद किसी भी यूजर को ये नहीं दिखेगा की आपने कब लॉगइन किया था।
      settings> account> privacy> lastseen
      विकल्प पर जाना होगा। यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। Everyone, My contacts, Nobody जैसे विकल्प मिलेंगे। इनमें से Nobody पर क्लिक करते ही आपका लास्ट सीन टाइमस्टैम्प पूरी तरह से हाइड कर दिया जाएगा।

       एंड्रॉइड फोन में:

      एंड्रॉइड फोन में अगर आपने वॉट्सएप के वर्जन को अपडेट कर लिया है तो इसमें कई लेटेस्ट विकल्प मिलेंगे। इसमें फोटो से लेकर लास्ट सीन तक कई प्राइवेसी सेटिंग्स मिल जाएंगी।

      अगर आप किसी कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट बनाना चाहते हैं तो वॉट्सएप के लिए ऐसा भी किया जा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी खास से वॉट्सऐप पर बार-बार बात करते हैं।
      ऐसे में अपने वॉट्सएप कॉन्टैक्ट को होम स्क्रीन पर लाया जा सकता है।इसके लिए किसी भी ग्रुप या कॉन्टैक्ट पर ज्यादा देर तक प्रेस कीजिए। इसके बाद ऑप्शन में ऐड कनवर्जेशन टू शॉर्टकट (Add Conversation To Shortcut) पर क्लिक कीजिए। ऐसा करने से आपका कॉन्टैक्ट होम स्क्रीन पर आ जाएगा

      4.  ब्लूटिक्स हाइड करना:

      अभी तक वॉट्सएप ने हाइड ब्लू टिक्स फीचर नहीं दिया है, लेकिन जल्द ही वॉट्सएप की तरफ से नए वर्जन के लिए ‘हाइड रीड रिसिप्ट’ का फीचर आने वाला है।एक बार ये फीचर इंट्रोड्यूस हो गया तो यूजर्स अपने ब्लू टिक मार्क्स हाइड कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर ‘रीड रिसिप्ट्स’ फीचर को डिसएबल करना होगा।

       कैसे करेंगे ब्लू टिक्स डिसएबल:

       ब्लू टिक्स डिसएबल करने के लिए सबसे पहले अपडेट डाउनलोड करें

      अपने फोन पर Settings > Security > Check Unknown sources पर जाकर गूगल प्ले के अलावा थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल करने की परमीशन भी देनी होगी।
      अब डाउनलोड की गई apk फाइल अपने फोन में इंस्टॉल कर लें।

       क्या करें फाइल इंस्टॉल करने के बाद:

      वॉट्सऐप की सेटिंग्स पर जाएं
      Settings > Account > Privacy पर जाकर रीड रिसिप्ट्स (Read receipts) फीचर को अनचेक कर दें।

      5.  वॉट्सएप में अपना नंबर बदलना:

      अगर आपने वॉट्सएप अकाउंट में पुराना नंबर डाला है और नए नंबर से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो बिना किसी झंझट के उसे बदला जा सकता है। वो भी फ्री में 

       ऐसा करने के लिए:

      settings> Account> change number
      पर जाएं। यहां पुराना नंबर और नया नंबर दोनों एंटर करें। इसके अलावा, अगर आप अपना पुराना नंबर नई सिम के साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं तो भी वॉट्सएप अकाउंट को कुछ नहीं होगा।

      6. कैसे हैक हो सकता है वॉट्सएप:

      1. पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से
      2. फोन का IMEI नंबर पता करने से
      3. सिर्फ फोन नंबर की मदद से

       कैसे बचें:

      1. यूजर्स पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल ना करें
      2. अननोन नंबर को ब्लॉक करें
      3. अपने वाई-फाई का इस्तेमाल करने पर भी राउटर का पासवर्ड बार-बार बदलते रहें।

      Blog at WordPress.com.

      Up ↑

      Design a site like this with WordPress.com
      Get started